पटना:
सुशील कुमार मोदी पार्टी कार्यालय पहुचे.. व्यापारिक संगठनों ने बंद का
किया समर्थन. व्यापारिक प्रतिष्ठान आज बिलकुल भी नहीं खुले. राजीव प्रताप
रूडी, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन पटना पहुचे.
भागलपुर: भाजपा
कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी के बैनरों और पोस्टर के साथ सड़कों पर हर तरफ
दिखाई दे रहे हैं. सभी प्रकार के दुकानें बंद हैं यहाँ तक कि सरकारी
अस्पताल के बाहर की दवा की दुकाने भी बंद दिखाई दे रहे हैं. ब्रम्हपुत्र
मेल को स्टेशन पर ही रोक दिया गया है. आवागमन-परिवहन पूरी तरह से बाधित
मुजफ्फरपुर: भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गये हैं. बाजार पूरी तरह से
बंद है. सड़कों पर एम्बुलैंस के अलावा कोई भी सवारी नहीं चल रही है. लोग आज
अपने ऑफिस भी पहुचने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर-गोरखपुर
रेलवे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गयी है. सभी ट्रेन जहाँ के तहां खड़े हो
गये हैं. रेलवे अधिकारी रेलमार्ग खुलवाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.
अररिया: प्रदीप सिंह के नेतृत्व में बाजार बंद; इस मुस्लिम बहुल शहर में
भी भाजपा द्वारा बंद का व्यापक असर दिखाई दे रहा है. सडकों पर आवागमन बंद
है.
नवादा: गिरिराज सिंह के नेतृत्व में बिहार बंद को सफल बनाने
के लिए लाग सड़कों पर उतरे हैं. सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गयी है.
दुकानें वगैरह भी आज नहीं खुली हैं.
औरंगाबाद: बंद का व्यापक
असर, राष्ट्रीय राजमार्ग न० 2 पर सन्नाटा, चरों तरफ केवल भाजपा के
बैनर-झंडे ही दिखाई दे रहे हैं. सभी प्रमुख बाजार बंद हैं. सडको पर भाजपा
कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह के पक्ष में नारे लगा रहे हैं.
लखीसराय: नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद नितीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाये जा
रहे. बंद पूरी तरह सफल, प्रमुख बाजार व सड़क खाली दिखाई दे रहे हैं.
पूर्णिया: भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर, कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी के पक्ष
में नारे लगा रहे हैं. राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, व्यापारिक
संगठनों ने भी समर्थन दिया.
बांका: बिहार बंद का व्यापक असर,
भाजपा कार्यकर्ता दुकाने बंद कराते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता
टोलियों में विभाजित हो कर शहर में चरों तरफ झंडों के साथ दिखाई दे रहे
हैं.
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें facebook पर ज्वॉइन करें. आप Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं.
Post a Comment