मित्रों
ब्रेकिंग न्यूज के साथ सुखद न्यूज :- जैसा कि कई दिनों से कहा जा रहा था
कि जद- यू के कई बड़े विधायक खुला नितीश के विरोध में खड़े हो गए हैं, तो आपको बता दें कि जद- यू के 35 विधायक तैयार हो गए हैं नितीश का दामन छोडकर बीजेपी में जाने के लिए..
उन में वो नरेन्द्र सिंह भी है जो 4 दिन पहले मोदी जी को टीवी के सामने दंगाई बोल रहा था, कल नितीश की सरकार और उसकी कुर्सी का लुढ़कना तय है.. 22 जून
को बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार शपथ लेगी गांधी मैदान में जिसमें
नरेन्द्र मोदी भी आयेंगे. पर मित्रों आजतक एक कहावत होती थी कि
सर मुंडाते ही ओले पड़े, पर आज के बाद बिहार वा देश के इतिहास में एक नयी
कहावत जोड़ी जायेगी कि 'टोपी पहनते ही ओले पड़े'..
Post a Comment