निर्मल बाबा 238 करोड़ रुपये के आदमी, एक एकाउंट में 109 करोड़ रूपये सिर्फ दो महीने मे जमा हुए
निर्मल बाबा के एक एकाउंट में 109 करोड़ करोड रूपये सिर्फ दो महीने मे जमा हुए
निर्मल दरबार के नाम से यह राशि सिर्फ जनवरी से अप्रैल पहले हफ्ते तक जमा हुई
निर्मल बाबा के आय स्त्रोत
निर्मल जीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा की आय के दो स्त्रोत हैं. पहला निर्मल दरबार के समागम में भाग लेने के लिए निबंधन शुल्क और दूसरा दसवंद. निबंधन शुल्क दो हजार रुपये प्रति व्यक्ति (दो वर्ष से ऊपर के भक्त का भी पूरा पैसा) लगता है. जबकि दसवंद (इसकी राशि पूर्णिमा के पहले जमा करनी होती है) है अपनी आय का 10वां हिस्सा. बाबा और निर्मल दरबार के तीन बैंकों में खाते हैं. ये खाते हैं पंजाब नेशनल बैंक, आइसीआइसीआइ और यश बैंक में.
प्रभात खबर को इन बैंकों में से दो प्रमुख बैंक के खाते का हिसाब हाथ लगा है. इस खाते को देखें, तो इसमें सिर्फ इस वर्ष (जनवरी 2012 से अप्रैल 2012 के पहले हफ्ते तक) 109 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. रोज लगभग 1.11 करोड़. न सिर्फ झारखंड-बिहार-बंगाल से, बल्कि पूरे देश में इस खाते में पैसे डाले गये हैं.
एक निजी बैंक के खाते में 12 अप्रैल 2012 को 14.93 करोड़ रुपये (कुल 14,93,50, 913.89 रुपये) जमा हुए हैं. वह भी सुबह 9.30 बजे से एक बजे तक. शाम तक इस खाते में करीब 16 करोड़ जमा किये गये. इस बैंक खाते का पता है निर्मल दरबार, ई 66, हंसराज गुप्ता मार्ग, ग्रेटर कैलाश, पार्ट वन, दिल्ली 110048.
मेरा सालाना टर्नओवर 238 करोड़: निर्मल बाबा
निर्मलजीत सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा 238 करोड़ रुपये के आदमी हैं. हमारा अनुमान तो यह था कि समागमों की फीस के हिसाब से उनकी आमदनी सालाना 84 करोड़ रुपये के आसपास बैठती होगी. लेकिन टीवी चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद ही यह खुलासा किया है कि उन्होने 'कृपा' के कारोबार से 84 नहीं 238 करोड़ रुपए कमाए हैं.
'निर्मल बाबा की कमाई में गिरावट'
हिंदी अखबार प्रभात खबर ने निर्मल बाबा के बैंक खातों के बारे में कुछ नए खुलासे किए हैं. अखबार ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक निर्मल बाबा पर लग रहे आरोपों की वजह से उनके खातों में भक्तों की तरफ से जमा होने वाली रकम में भारी गिरावट आ रही है. अखबार के मुताबिक पहले बाबा के जिस खाते में हर दिन औसतन एक करोड़ रुपये जमा होते थे, उसमें शुक्रवार को सिर्फ 34 लाख रुपये ही जमा हुए. यानी बाबा के इस खाते में जमा होने वाली रकम में 66 फीसदी की गिरावट आ गई है
25 करोड़ फिक्स्ड डिपोजिट
एक प्रमुख बैंक में बाबा के नाम 25 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिटभी है. इन खातों में से किसी नीलम कपूर के नाम से ड्राफ्ट बनवाये गये हैं. इसके अलावा कुछ दूसरी कंपनियों के नाम से भी ड्राफ्ट बनाये गये हैं. जानकारी के मुताबिक निर्मल बाबा खुद दो तरह के खातों का संचालन करते हैं. एक बैंक खाता अपने नाम (निर्मलजीत सिंह नरूला) और दूसरा खाता निर्मल दरबार के नाम से हैं. निर्मल दरबार के खातों में भक्तों द्वारा रुपया जमा कराये जाने के बाद बाबा उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर देते हैं.
सुषमा नरूला नोमिनी हैं
खातो में सुषमा नरूला का नाम नोमिनी के रूप में दर्ज है. वह निर्मल बाबा की पत्नी हैं. निर्मल दरबार के खाते में जमा कराये गये 109 करोड़ रुपये में से 14.87 रुपये के ड्राफ्ट बनवाये गये. यह ड्राफ्ट डीएलएफ-जीके रेजीडेंसी के नाम से था. डीएलएफ-जीके रेजीडेंसी गुड़गांव में स्थित है और यहां के मकान काफी महंगे बिकते हैं. बाबा ने अपने इसी बैंक में जमा रुपयों में से मार्च के प्रथम सप्ताह में 53 करोड़ रुपये एक निजी बैंक में ट्रांसफर कर दिये. मार्च में ही नीलम कपूर के नाम से 1.60 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये. बाबा के खाते से अगस्त 2011 में कंपिटेंट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम 17.89 करोड़ रुपये का ड्राफ्ट बनाया गया. इसके अलावा एस सालू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी 80 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये.
एक दूसरे बैंक में हर दिन एक करोड़
एक दूसरे प्रमुख निजी बैंक में 12 अप्रैल की शाम तक 16 करोड़ रुपये जमा कराये गये. इस बैंक में देश भर में औसतन रोज सात सौ इंट्री होती है और 80 फीसदी से ज्यादा राशि नकद जमा की जाती है. इस खाते से पिछले चार दिनों से न तो किसी राशि की निकासी हुई है और न ही दूसरे खाते में ट्रांसफर.
जमशेदपुर से गये 3.89 करोड़
निर्मल बाबा के एक प्रमुख बैंक के एकाउंट नंबर पर जमशेदपुर से एक साल में गये हैं 3.89 करोड़. हर दिन 30 से 40 लोग उनके एकाउंट में रुपये डालने के लिए आते हैं. कोई एक हजार रुपये डालता है, तो कोई 10 हजार. तो कोई पचास हजार रुपये तक डाल चुका है. बैंक ड्राफ्ट के जरिये भी लोग अपना दसवंद सीधे निर्मल बाबा को भेज रहे हैं.
बाबा का खर्च कितना
निर्मल बाबा के समागम पर मामूली ही खर्च होते हैं. समागम काफी कम देर के लिए होता है. इस कारण इनडोर हाल या स्टेडियम के लिए काफी कम पैसे देने पड़ते हैं. सिर्फ आडियो-विजुअल और सुरक्षा पर ही राशि खर्च होती है. न्यूज चैनलों पर विज्ञापन का निर्मल बाबा का खर्च कुछ अधिक है. यह राशि चैनल की हैसियत के हिसाब से तय होती है. यह राशि 25 हजार से 5.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड तक होती है. बाबा के चैनलों पर जितने भी कार्यक्रम होते हैं, पेड होते हैं. यानी निर्मल बाबा इसके लिए चैनलों को पैसे देते हैं.
बाबा के कैसे-कैसे भक्त
समागम में भाग लेने के लिए सिर्फ आम लोग नहीं जाते, बड़े-बड़े अधिकारी, राजनेता, साफ्टवेयर इंजीनियर भी वहां पहुंचते हैं. एक समागम में आयकर विभाग के एक अधिकारी से बाबा ने अजीब सवाल किये. उनसे पूछा : आपने भुट्टा कब खाया. भक्त ने कहा, 10 दिन पहले. बाबा ने पूछा, भुट्टा बेचनेवाले से कुछ विवाद हुआ था क्या, उक्त अधिकारी ने कहा, नहीं. फिर कहा : बाबा मैं परेशान हूं, कोई कृपा नहीं हो रही है, तो बाबा ने कहा : कुछ भुट्टा लेकर गरीबों में बांट दो. तुम्हारे सारे काम बन जायेंगे.
[साभार -- प्रभात खबर]
मै सिर्फ़ इतना कि कहुँगा कि यह निर्मल नरूला एक छटा हुआ ठग बाजारवाद ने मध्यम वर्ग में जो डर और असुरक्षा पैदा की है। उसी डर का इस तरह के बाबा लोग लाभ उठा रहे हैं। वैसे ये बाबा सारे ही मतलबी और ढोंगी है लेकिन थोड़े से पैसो के लालच में इनकी कोई पोल नहीं खोलना चाहता है। ये और इनके जैसे कई बाबाओं की लाइफ बन गई। कुछ बाबा तो फैशन डिजाइनर और ब्यूटी पार्लर से बन ठन कर आते हैं। आजकल चैनल्स पर प्रवचन देने का धंधा ज्यादा फायदे का सौदा है। हमारी अंधी आस्था गीता के मर्म…कर्म ही धर्म भूल चुकी है। लानत है पढ़े लिखे बेवकूफों पर जो ऐसे बाबाओं की नौटंकी का हिस्सा बनते है। एक ओर इस देश का मजदूर और किसान दिनभर मेहनत कर पसीना बहाकर भी भूखा सोता है वहीं कुछ लोग जिनके पेट जरूरत से ज्यादा भर गए हैं, वे लाखों रुपये बाबाओं से सवाल पूछने में बर्बाद कर देते हैं। .......
"कर्म प्रधान विश्व रची राखा"
निर्मल बाबा के खिलाफ आज से 2 महीने पहले जब मैंने फेसबुक पर लिखना शुरू किया था उस समय मुझे बहुत से लोगो ने उलटा सीधा कहा, लेकिन मैंने अपनी मुहिम को जारी रखा। मैं अपने कार्य को इस विश्वास के साथ जारी रखा कि हमारे देश में जीत सदैव सत्य की होती है, 'सत्यमवे जयते' को माना जाता है...
आपका अपना : रविशंकर यादव
निर्मल बाबा से जुडे अन्य खबर
मैंने कई बार समझाया अपने साले को...
निर्मल बाबा "कृपा" मत बेचिए ..........
पहली बार निर्मल बाबा का संपूर्ण जीवन परिचय।
मेरे बेंक में 10 हजार डाल दो कृपा हो जाएगी : निर्मल बाबा
मैंने कई बार समझाया अपने साले को...
निर्मल बाबा "कृपा" मत बेचिए ..........
पहली बार निर्मल बाबा का संपूर्ण जीवन परिचय।
मेरे बेंक में 10 हजार डाल दो कृपा हो जाएगी : निर्मल बाबा
nirma babaji ka koti koti koti pranam babaji kirp karna may aur mri bahan paas ho jaye ashirwad dijiye
जवाब देंहटाएंNirmalbabaji, ko mere aur mere pariwar ki taraf say koti koti parnam babaji kirp karna may aur meri bahan paas ho jaye aur sadi ho jaye Nirmal babaji bahut acchi acchi bate batae hai babaji Nirmal babaji ko koi bura mat kahiye sab ke upar kirpa karte hai jindagi bana di hai Nirmal babaji ne sab ka bhala kiya hai Nirmal babaji ne sab ke sath accha hi kiya hai Nirmal babaji ke sab bhakt hai babaji ke liye puri duniya hai Nirmal babaji ko koti koti prana babaji kirpa karna aur ashirwad dijiye humko
जवाब देंहटाएं