भारत में शरियत लगाने का आह्वान करती एक वेबसाइट इन्टरनेट पर अस्तित्व में आई.
भारत में शरियत लगाने का आह्वान करती एक वेबसाइट इन्टरनेट पर अस्तित्व में आई है | www.shariah4hind.com नाम की इस वेबसाइट का लक्ष्य भारत में इस्लामिक साम्राज्य एवं शरियत का क़ानून लागू करना है | वेबसाइट अमेरिका के अटलांटा से चलायी जा रही है और वेबसाइट पर संपर्क के लिए ब्रिटेन में प्रतिबंधित शरियत अदालत के प्रबंधक शेख अन्जेम चौधरी का नाम है | वेबसाइट कहती है कि कुरान के अनुसार गैर-मुस्लिम मुस्लिमों पर शासन नहीं कर सकते और इस्लाम सेकुलरिस्म की आज्ञा नहीं देता | भारतीय उपमहाद्वीप को उसके "गौरवशाली इस्लामिक शासन" के दिनों तक लौटाने के लिए शरियत लगाना आवश्यक है | साईट कहती है कि इस्लामिक कानून १४०० साल पुराने हैं और भारतीय संविधान उनके सामने शर्मिंदा होने लायक है | साईट पर उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावों के बहिष्कार का भी आह्वान है | "चुनाव का बहिष्कार करो, शरियत लगाओ" का नारा दिया गया है | इसके अलावा भारत के राजनैतिक दलों के विरुद्ध फतवा भी जारी किया गया है और भारत के संविधान को उखाड़ फेंकने के लिए 3 मार्च 2012 को इस्लामिक उम्माह को इकठ्ठा होने को कहा गया है |
ज्ञात हो कि भारत में पहले से ही मुस्लिमों को विशेष अधिकार प्राप्त हैं और उनके अपने नागरिक क़ानून हैं जिसके अंतर्गत उन्हें कुरान सम्मत ४ शादियाँ करने, उसी तरह तलाक़ लेने आदि की सुविधाएं प्राप्त हैं परन्तु ये साईट हिन्दुओं एवं अन्य नागरिकों पर भी शरियत लगाने की बात करती है | साईट पर एक पेज पर सभी मूर्तियाँ तोड़ने का भी आह्वान हैं क्योंकि वह गैर-इस्लामिक है | हालांकि साईट कहती है कि शरियत लगने के बाद भी हिन्दू अपने घर में पूजा कर पाएंगे पर सार्वजानिक स्थानों पर कोई मंदिर, मूर्तियाँ नहीं रहेंगी | साईट पर भगवान् शिव की शीश कटी हुई एक मूर्ति का भी चित्र है जो इस आन्दोलन के उद्देश्यों का परिचय देने के लिए पर्याप्त है |
शेख अन्जेम की वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज़ में वे बातें लिखी गयी हैं जो हिन्दुओं और सिखों को माननी होंगी जब भारत में शरिया आ जायेगा | इसके अंतर्गत हिन्दुओं, सिखों को जजिया कर देना होगा (जिसके बदले में मुस्लिम उनकी रक्षा करेंगे), मंदिर आदि बनाने की सख्त मनाही होगी, हिन्दुओं को सभा करने की मनाही होगी, दिवाली आदि त्यौहार मनाने पर प्रतिबन्ध होगा क्योंकि इस्लाम 'बुरी हरकतें' स्वीकार नहीं करता, हिन्दुओं के घर मुस्लिम घरों से ऊंचे नहीं हो सकेंगे एवं उन्हें अलग कपडे पहनने होंगे ताकि वे पहचाने जा सकें |
शेख अन्जेम की वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज़ में वे बातें लिखी गयी हैं जो हिन्दुओं और सिखों को माननी होंगी जब भारत में शरिया आ जायेगा | इसके अंतर्गत हिन्दुओं, सिखों को जजिया कर देना होगा (जिसके बदले में मुस्लिम उनकी रक्षा करेंगे), मंदिर आदि बनाने की सख्त मनाही होगी, हिन्दुओं को सभा करने की मनाही होगी, दिवाली आदि त्यौहार मनाने पर प्रतिबन्ध होगा क्योंकि इस्लाम 'बुरी हरकतें' स्वीकार नहीं करता, हिन्दुओं के घर मुस्लिम घरों से ऊंचे नहीं हो सकेंगे एवं उन्हें अलग कपडे पहनने होंगे ताकि वे पहचाने जा सकें |
Source: IBTL
इस बेवसाईट को बैन करना चाहिये और इसके संस्थापक को सजा! कपिल जी आप सुन रहे हैं न...
जवाब देंहटाएंभ्राताश्री आप ने किस दोगले व्यक्ति की बात कर दी
जवाब देंहटाएंवो तो इसको लागू करवाने के लिए मरा जा रहा है