कालाधन व भ्रष्टाचार से पोषित होने वाले कुछ भ्रष्ट लोगों को छोडकर आज पूरा देश साथ खडा हुआ है
कालाधन व भ्रष्टाचार से पोषित होने वाले कुछ भ्रष्ट लोगों को छोडकर आज पूरा देश कालाधन, भ्रष्टाचार एवं पक्षपात व अन्यायपूर्ण भ्रष्ट-व्यवस्था के खिलाफ लडाई में हमारे साथ खडा हुआ है और सभी देश वासियों को साथ लेकर अन्तिम सांस तक इस आंदोलन को हम हर कीमत पर आगे बढायेंगे। 4 तारीख की रात को जो देशभक्त आम नागरिकों, माताओं-बहनों व बच्चों पर जो क्...रूर बर्बर अत्याचार-षड्यन्त्र व लोकतन्त्र की हत्या के साथ-साथ श्रद्घेय स्वामी जी की हत्या का जो विफल प्रयास करके जनहित व राष्ट्रहित के इस आंदोलन को कुचलने का जो घृणित कार्य हुआ है, देश व इतिहास इसे कभी भुला नहीं पायेगा और समय के साथ देश व देशवासी इसका जवाब भी देंगे। हमारे सत्याग्रह के अलोकतान्त्रिक तानाशाही दमन के बीच आज प्रत्येक देशवासी का विश्वास, सहानुभूति, आत्मीयता, संवेदना व आन्तरिक प्रेम हमारे साथ है। अत: संघर्षों, प्रतिकूलताओं व सत्ताओं के क्रूर विरोध के बीच सत्य-विश्वास के बीच सत्य-विश्वास के धरातल पर हम विजयी होकर निकले है। अब और अधिक ताकत के साथ श्रद्घेय स्वामी जी देशवासियों को योगायुर्वेद से आरोग्य देकर जहाँ एक ओर स्वस्थ बनायेंगे तथा भारत को एक आध्यात्मिक महाशक्ति के रुप में खडा करेंगे वहीं दूसरी ओर सबकों साथ लेकर कालाधन, भ्रष्टाचार व भ्रष्ट-व्यवस्था को बदलकर इस देश को आर्थिक व सामाजिक न्याय दिलाकर भारत को विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए भी एक व्यापक रणनीति के साथ हम कार्य करेंगे। विपरीत परिस्थितियों में सभी देशवासियों ने साथ दिया इसके लिए एक बार पुन: सबका शुक्रिया-धन्यवाद!
(आचार्य बालकृष्ण)
(आचार्य बालकृष्ण)
Post a Comment