क्या आप जानते है मात्र एक चैनल पर सरकार खुद के विज्ञापन का कितना खर्चा करती है ?
विज्ञापन दर -
एनडीटीवी - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 3,810/- (साधारण दिन)
आजतक - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 3,720/- (साधारण दिन)
स्टार न्यूज़ - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 2,490/- (साधारण दिन)
IBN7 - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 2,250/- (साधारण दिन)
भारत निर्माण विज्ञापन
समय = 90 क्षण (सेकेंड)
प्रतिदिन (average - slots / day) - 10 प्रतिदिन (min.)
हर विज्ञापन की अनुमानित लागत -
90 X 2500/- = 2,25,000
प्रति चैनल पर प्रतिदिन विज्ञापन पर अनुमानित खर्चा
2,25,000.00 x 10 = 22,50,000.00
यह पैसा सरकार कॉंग्रेस का नहीं मेहनत लोगो द्वारा भरे गए टेक्स का पैसा है
आप टेक्स भरते है क्या इन विज्ञापनों के लिए ?
अब समझ लीजिये की चैनल क्यूँ कोंग्रेसियों के तलवे चाटते है !
चैनल किसी बॉलीवुड भांड की हरामखोरी का भी स्टिंग नहीं कराते क्यूँ की उनसे उन्हें कमाई होती है, अब प्रश्न है चैनलों को स्वामी रामदेवजी से क्या कमाई है ? कुछ नहीं
जागो भारतीयो जागो ......
*यह आकड़ें विभिन्न समाचार चैनलों की विज्ञापन कीमतों और सरकार द्वारा बुक किए गए विज्ञापनो के आकडे है
मित्रों, नरेंद्र मोदी जी के जापान दौरे के ठीक एक दिन पहले जापान ने एक बड़ा चौकाने वाला फैसला लिया | जापान ने अपने प्रोटोकॉल मे बदलाव करते हुए पहली बार किसी राज्य मे मुख्यमंत्री को राजकीय अतिथि का दर्जा देने का एलान किया |
जापान के प्रोटोकॉल मे अब तक सिर्फ राष्ट्राध्यक्ष और उनकी पत्नियो को ही राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त था |
भारत मे पहली बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री को विदेश मे राजकीय अतिथि का दर्जा मिला है |
लेकिन सबसे चौकाने वाला रवैया तो भारत की नीच और कांग्रेस के हाथो बिकी हुई नेशनल मीडिया का है | किसी भी नेशनल मीडिया ने इतनी बड़ी खबर को नही दिखाया जबकि ये खबर भारत और गुजरात के अस्मिता को बढाने वाली खबर है |
यही नीच मीडिया वाले अगर कोई गुजरात या मोदी विरोधी खबर होती है तो सारा दिन स्टूडियो मे तीन चार हकलो को बैठाकर अपनी छाती कुटते है |
अरे, हमारा पैसा मत खर्च करो. यही प्रदेशों में भी होता है. किस का विग्यापन और क्यों.
जवाब देंहटाएंविज्ञापन बनाने से लेकर प्रसारण तक, पैसा तो उनके अपने ही बन्दों को मिलता है।
जवाब देंहटाएंइन सब बातों से हम परिचित है । इसका जवाब हम चुनाव मे देगे ।
जवाब देंहटाएंमित्रों, नरेंद्र मोदी जी के जापान दौरे के ठीक एक दिन पहले जापान ने एक बड़ा चौकाने वाला फैसला लिया | जापान ने अपने प्रोटोकॉल मे बदलाव करते हुए पहली बार किसी राज्य मे मुख्यमंत्री को राजकीय अतिथि का दर्जा देने का एलान किया |
जवाब देंहटाएंजापान के प्रोटोकॉल मे अब तक सिर्फ राष्ट्राध्यक्ष और उनकी पत्नियो को ही राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त था |
भारत मे पहली बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री को विदेश मे राजकीय अतिथि का दर्जा मिला है |
लेकिन सबसे चौकाने वाला रवैया तो भारत की नीच और कांग्रेस के हाथो बिकी हुई नेशनल मीडिया का है | किसी भी नेशनल मीडिया ने इतनी बड़ी खबर को नही दिखाया जबकि ये खबर भारत और गुजरात के अस्मिता को बढाने वाली खबर है |
यही नीच मीडिया वाले अगर कोई गुजरात या मोदी विरोधी खबर होती है तो सारा दिन स्टूडियो मे तीन चार हकलो को बैठाकर अपनी छाती कुटते है |