Header Ads

भिलाई में राजीव दीक्षित का निधन, पूरे देश में शोक की लहर

आजादी बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव दीक्षित का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए थे। श्री दीक्षित ने विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियों की जीरो टेक्नालाजी उत्पादों के खिलाफ अभियान छेड़ा था। माना एयरपोर्ट से उनका शव चार्टेड प्लेन से हरिव्दार ले जाया जा रहा है। 44 वर्षीय श्री दीक्षित का आज जन्मदिन था।

हुआ सीने में दर्द: श्री दीक्षित स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार में काम कर रहे थे। उन्होंने आजादी बचाओ आंदोलन संस्था की स्थापना की। यह संस्था देशभर में विदेशी वस्तुओं के विरोध में काम कर रही थी। श्री दीक्षित का कार्यक्रम मंगलवार को दुर्ग जिले के बेमेतरा में होने वाला था। सोमवार रात को वे भिलाई में ठहरे थे। रात में उन्हें सीने में दर्द हुआ। श्री दीक्षित को भिलाई स्टील प्लांट के जवाहर लाल नेहरु हास्पिटल सेक्टर नौ ले जाया गया। वहां उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पड़ा। वहां से उन्हें निजी हास्पिटल अपोलो बीएसआर हास्पिटल ले जाया गया। वहां उनका निधन हो गया।

विशेष विमान से ले जाया गया शव: श्री दीक्षित का शव आज सुबह 8 बजे रायपुर स्थित डा. आंबेडकर हास्पिटल लाया गया। वहां शव की इंबाबिंग की गई। दोपहर में 12 बजे उनका शव हरिद्वार ले जाने विशेष विमान पहुंचा। श्री दीक्षित इन दिनों बाबा रामदेव के साथ पतंजलि योगपीठ से जुड़े थे। बाबा रामदेव के साथ उनका व्याख्यान योग शिविरों में होता था। डॉ. आंबेडकर हास्पिटल में उनके प्रशंसक और कार्यकर्ता जमा हो गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी आंबेडकर हास्पिटल पहुंचने वाले हैं।

रवि शंकर यादव
aajsamaj@in.com
Mobile. 9044492606, 857418514
http://twitter.com/aajsamaj
http://aaj-samaj.blogspot.com
http://aapki-awaz.blogspot.com

1 टिप्पणी:

  1. मुझे यह समाचार आज प्रातः स्वामी जी के व्यख्यान में प्राप्त हुआ व हृदय में कभी न समाप्त होने वाला कष्ट हुआ |
    राष्ट्र-प्रेमी राष्ट्र-नायक राजीव भाई जी का अल्पकाल में चले जाना राष्ट्र के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अपूर्णीय क्षति है |
    भिलाई में अचानक अस्वस्थ होने से महान राष्ट्र भक्त राजीव भाई का आकस्मिक देहावसान बहुत संदेहास्पद है वे स्वस्थ थे व किसी प्रकार रोगी नहीं थे

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.