भाई राजीव दीक्षित जी का निधन, राजीव दीक्षित जी की मौत: मार्डर या हृदयाघात?
शोक सन्देश: आज भारत स्वाभिमान के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सचिव श्री राजीव दीक्षित जी ने भारत स्वाभिमान यात्रा के दौरान माँ भारती की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दे दिया।
भारत स्वाभिमान आन्दोलन के प्रखर सेनानी भाई श्री राजीव दीक्षित जी का निधन कल रात 30-11-2010 रात्रि लगभग दो बजे भिलाई सेक्टर ९ के हास्पिटल मे हृदयाघात के होने के बाद हो गया, शहीदों का दर्द लिए माँ भारती का लाल स्वर्णिम भारत, पूर्ण स्वराज्य की नीव रखकर चैतन्य चेतना मे विलुप्त हो गया|
हम सबको राजीव जी के सपनो का भारत बनाना है, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी मुझे सुबह 4 बजें मुझे सुभाष कांडपाल जी ने उत्तराखण्ड से फोन द्वारा बताया की अब हमारें बीच राजीव भाई नही रहें, किसी ने उनका मार्डर कर दिया हैं। इस खबर के बाद मैनें सभी को फोन किया और इस बात को बताया तो किसी ने विश्वास नही किया। मैं इस खबर से बहुत दुःखी हुआ हैं और एक आन्दोलन की तैयारी शुरू कर दी जो राजीव भाई के हत्यारों को 48 घंटें की अन्दर गिरफ्तार हो अन्यथा देशभर में हंगामा सभी रेल एवं अन्य यातायत रोकनें की भी योजना बना ली थी तभी मुझे 7 बजें पता चला की मार्डर नही हुआ, हृदयाघात की वजय से मौत हुई। पर मुझे नही लगता की मौत की असली वजह हृदयाघात हैं। मुझे सुबह स्वामी की बातों से लगा की बात कुछ और हैं ? जो भी हो सच सबके समाने आना चाहिए।
उनका पार्थिव शैरीर अज कनखल हरिद्वार ले जाया जा रहा है तथा कल इस अमर शहीद का स्वामी रामदेव जी अंतिम संस्कार करेंगे. अब हम भारत स्वाभिमानियों को दुगने रफ्तार और सहस के साथ काम कर के राजीव
जी के सपनो का भारत बनाकर उन्हें सच्ची श्रधांजलि देनी है. धन्य है भारत माता जो तू ऐसे पुत्रो को जन्म देती है जो जिन्दा रहकर जितनी प्रेरणा देते है शहीद होकर उससे 100 गुना प्रेरणा देते है. जब आजाद भारत के देशभक्तों का तथा भारत स्वाभिमान का इतिहास लोग पढेंगे तो राष्ट्र गौरव राजीव जी का नाम सबसे ऊपर आयेगा.
शहीदी की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पे मरने वालों का यही आखिरी
नमो निशान होगा
पुरे छत्तीसगढ़ राज्य के तरफ से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंग ने भाई राजीव दीक्षित जी के पार्थिव शारीर पर सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा की भाई राजीव जी की मृत्यु देश की बहुत बड़ी क्षति है| छत्तीसगढ़ के सभी भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के हजारो पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अश्रु पूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित करी| धन्य है माँ भारती के वो लाल जो अपने शरीर का सर्वोच्च बलिदान माँ के चरणों मे चढ़ा जाते है करोडो हिरदय मे युग युगांतर तक धड़कते रहते है| शत शत नमन वंदन है ऐसे वीर सेनानियों का|
बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं.......
मैं सब भारत स्वाभिमानियो से अनुरोध करता हूँ की राजीव जी के लिए भारत के
हर शहर, गाव (जहा भी भारत स्वाभिमान है) शोक सभाएं आयोजित करें तथा उनका
सन्देश लोगो को दें.
संस्कार चैनल अगले दो तीन महीनो तक उनके सन्देश (विडियो) शाम ८-९ के बीच
प्रसारित करेगा
आपके प्रति हमारी श्रद्धा सदैव हमको सच्चे भारतीय होने के कर्तव्यबोध करती रहेगी !
रवि शंकर यादव
aajsamaj@in.com
Mobile. 9044492606, 857418514
http://twitter.com/aajsamaj
http://aaj-samaj.blogspot.com
http://aapki-awaz.blogspot.com
भारत स्वाभिमान आन्दोलन के प्रखर सेनानी भाई श्री राजीव दीक्षित जी का निधन कल रात 30-11-2010 रात्रि लगभग दो बजे भिलाई सेक्टर ९ के हास्पिटल मे हृदयाघात के होने के बाद हो गया, शहीदों का दर्द लिए माँ भारती का लाल स्वर्णिम भारत, पूर्ण स्वराज्य की नीव रखकर चैतन्य चेतना मे विलुप्त हो गया|
हम सबको राजीव जी के सपनो का भारत बनाना है, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी मुझे सुबह 4 बजें मुझे सुभाष कांडपाल जी ने उत्तराखण्ड से फोन द्वारा बताया की अब हमारें बीच राजीव भाई नही रहें, किसी ने उनका मार्डर कर दिया हैं। इस खबर के बाद मैनें सभी को फोन किया और इस बात को बताया तो किसी ने विश्वास नही किया। मैं इस खबर से बहुत दुःखी हुआ हैं और एक आन्दोलन की तैयारी शुरू कर दी जो राजीव भाई के हत्यारों को 48 घंटें की अन्दर गिरफ्तार हो अन्यथा देशभर में हंगामा सभी रेल एवं अन्य यातायत रोकनें की भी योजना बना ली थी तभी मुझे 7 बजें पता चला की मार्डर नही हुआ, हृदयाघात की वजय से मौत हुई। पर मुझे नही लगता की मौत की असली वजह हृदयाघात हैं। मुझे सुबह स्वामी की बातों से लगा की बात कुछ और हैं ? जो भी हो सच सबके समाने आना चाहिए।
उनका पार्थिव शैरीर अज कनखल हरिद्वार ले जाया जा रहा है तथा कल इस अमर शहीद का स्वामी रामदेव जी अंतिम संस्कार करेंगे. अब हम भारत स्वाभिमानियों को दुगने रफ्तार और सहस के साथ काम कर के राजीव
जी के सपनो का भारत बनाकर उन्हें सच्ची श्रधांजलि देनी है. धन्य है भारत माता जो तू ऐसे पुत्रो को जन्म देती है जो जिन्दा रहकर जितनी प्रेरणा देते है शहीद होकर उससे 100 गुना प्रेरणा देते है. जब आजाद भारत के देशभक्तों का तथा भारत स्वाभिमान का इतिहास लोग पढेंगे तो राष्ट्र गौरव राजीव जी का नाम सबसे ऊपर आयेगा.
शहीदी की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पे मरने वालों का यही आखिरी
नमो निशान होगा
पुरे छत्तीसगढ़ राज्य के तरफ से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंग ने भाई राजीव दीक्षित जी के पार्थिव शारीर पर सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा की भाई राजीव जी की मृत्यु देश की बहुत बड़ी क्षति है| छत्तीसगढ़ के सभी भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के हजारो पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अश्रु पूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित करी| धन्य है माँ भारती के वो लाल जो अपने शरीर का सर्वोच्च बलिदान माँ के चरणों मे चढ़ा जाते है करोडो हिरदय मे युग युगांतर तक धड़कते रहते है| शत शत नमन वंदन है ऐसे वीर सेनानियों का|
बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं.......
मैं सब भारत स्वाभिमानियो से अनुरोध करता हूँ की राजीव जी के लिए भारत के
हर शहर, गाव (जहा भी भारत स्वाभिमान है) शोक सभाएं आयोजित करें तथा उनका
सन्देश लोगो को दें.
संस्कार चैनल अगले दो तीन महीनो तक उनके सन्देश (विडियो) शाम ८-९ के बीच
प्रसारित करेगा
आपके प्रति हमारी श्रद्धा सदैव हमको सच्चे भारतीय होने के कर्तव्यबोध करती रहेगी !
रवि शंकर यादव
aajsamaj@in.com
Mobile. 9044492606, 857418514
http://twitter.com/aajsamaj
http://aaj-samaj.blogspot.com
http://aapki-awaz.blogspot.com
मुझे यह समाचार आज प्रातः स्वामी जी के व्यख्यान में प्राप्त हुआ व हृदय में कभी न समाप्त होने वाला कष्ट हुआ |
जवाब देंहटाएंराष्ट्र-प्रेमी राष्ट्र-नायक राजीव भाई जी का अल्पकाल में चले जाना राष्ट्र के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अपूर्णीय क्षति है |
भिलाई में अचानक अस्वस्थ होने से महान राष्ट्र भक्त राजीव भाई का आकस्मिक
...देहावसान बहुत संदेहास्पद है वे स्वस्थ थे व किसी प्रकार रोगी नहीं थे