राहुल गांधी ने एक बचकाना बयान दिया कि यदि काँग्रेस को युपी में सरकार बनाने का मौका मिले तो वो प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे |अमेठी लोकसभा क्षेत्र से तीन बार राजीव गांधी जी ,एक बार सोनिया गांधी और दो बार राहुल गांधी सांसद हुए , वर्तमान में भी राहुल ही अमेठी से सांसद हैं |1980 से 2012 तक काँग्रेस का इस सीट पर कब्ज़ा रहा केवल 1998 से 1999 को छोड कर |
अब यहाँ के विकास के आंकड़े देखिये जो श्री शिव सिंह जी ने उपलब्ध कराये हैं|
1) अमेठी की साक्षरता दर 39.5 % (राष्ट्रीय साक्षरता दर 65% )
2) अमेठी में 50% जनता गरीबी रेखा से नीचे
3) अमेठी में केवल 15%जनता के पास बिजली की सुविधा
4) अमेठी में 16%बच्चे 5 वर्ष की आयु से पहले ही अकाल मृत्यु को प्राप्त
5)अमेठी में टीकाकरण 16% से कम
6) अमेठी के विकास के लिए सरकार (MPLAD FUND) से मिले 3.06 करोड़ में से राहुल गांधी केवल 18 लाख रुपए खर्च कर पाए | क्या अब भी आप सोचते हैं की काँग्रेस विकास कर सकती है ?
सोचिये जरा!
jabardast
जवाब देंहटाएं