Header Ads

देश की हालात देखकर

देश की हालात देखकर
जिन नोजवानो का खून ना खोले
वो खून ही नही
उनकी रगों मे बहता पानी हें
देश के हालात देखने हें तो
देखो हर चोराहे पर
जहाँ वर्दी बाले गुंडे तेनात हें
जिनको करनी हें यातायात की व्यवस्था
वो दिखा कानून का रोब जेब भर रहे हें
आता जाता इन्सान रो रहा हें
अपने को हिन्दुस्तानी कहने से डर रहा
देखकर इस हालात को
जिन..............................................
देश के हालात देखने हें
तो देखो शहरों को
जहाँ शराव की दुकाने हर चोहराए पर हें
बच्चे भूख से बिलख तडफ रहे हें
जिनको भरना हें परिवार का पेट
वो घर का मुखिया मस्त सडक पर पड़ा हें
देख कर भारत के भविष्य की इस तड़फ को
जिन..............................................
देखने हें हालात देश व्यवस्था के देखो
फाइल पर लिखती कलम के दाम देखो
यहा तो हर कुर्सी बिकाऊ हें
जितना कमा के आकाओ को दोगो
उतनी ही मजबूत और टिकाऊ हें
देखकर भारत के भविष्य को बंद फाइलों मे
जिन..............................................
देखने हें हालात तो सडको पर देखो
जहाँ लुटती बहनों की लाज देखो
कानून के रखबालो के पीडिता से शर्मनाक प्रश्न देखो
बात बात पर लड़ते नोजवानो को देखो
इन्सान मे ख़त्म होती इंसानियत देखो
देख कर लुटती बहनों की अस्मिता पर
जिन..............................................
देखने हें इन सबको कारण तो अपने अन्दर देखो
बढ़ते भ्रष्टाचार पर अपनी ख़ामोशी को देखो
भ्रष्टाचार मे डूबते भारत को देखो
लालच मे पडती अपनी जवानी को देखो
दी ताकत भ्रष्टाचारियों को ताकत उन अपने वोटो को देखो
देखकर भ्रष्टाचारियों के नापाक इरादे
जिन..............................................
*अपने खून को गन्दा पानी बनने से रोकने के लिए *
*देश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए *
*04 जून 2011 , राम लीला मैदान *
*बाबा रामदेव के साथ आना ही होगा *
*जो कर सके कल तुम पर नाज़ *
*ऐसा भारत अब बनाना ही होगा *

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.