Header Ads

साईं बाबा के निधन पर शोक

सत्यसाईं बाबा के निधन की खबर से आंध्रप्रदेश के उत्तरी गोदवरी जिले में सत्य साईंबाबा मंदिर में उनके श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कई अन्य विशिष्ट हस्तियों ने सत्य साईं बाबा के निधन पर शोक जताया और उन्हें एक ऐसा आध्यात्मिक नेता बताया जिन्होंने लाखों लोगों को एक नैतिक और सार्थक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. मनमोहन सिंह ने कहा कि उच्च मानवीय मूल्यों के उपदेशक श्री सत्य साईं बाबा पांच दशकों से भी अधिक समय से एक प्रेरक व्यक्तित्व बने हुए थे विभिन्न संस्थानों की स्थापना के जरिए उन्होंने खुद को जनता की सेवा में समर्पित किया इन संस्थानों ने मानवीय मूल्यों, शिक्षा तथा जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का पार्थिव शरीर पुट्टापर्थी में उनके आश्रम प्रशांति निलायम में दो दिन तक दर्शनार्थ रखा जाएगा। सत्य साईं बाबा का आज सुबह 9.40 बजे निधन हो गया। 85 साल के श्री सत्य साई बाबा  को फेफड़े और सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद 28 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका जन्म 23 नवम्बर, 1926 को पुट्टापर्थी में सत्यनारायण राजू के रूप में हुआ था। आंध्र प्रदेश सरकार ने सत्य साईं बाबा का अनंतपुर जिले के पुट्टपर्थी में देहावसान होने के बाद चार दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सत्य साईं बाबा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। हमारी और से  विनम्र श्रद्धांजलि 

 ओम शांति शांति शांति ! 

 

रवि शंकर यादव
Email: aajsamaj@in.com
Mobile. 9044492606
http://twitter.com/aajsamaj
http://aaj-samaj.blogspot.com
http://aapki-awaz.blogspot.com
AAJ SAMAJ से जुड़ने के लिए : http://groups.google.com/group/aajsamaj/subscribe

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.