27 फरवरी के लिए निर्देश- कृपया इनको ध्यान से पढ़ें.तथा इन निर्देशों को तहसील स्तर तक भेजें . संलग्न पत्रक (शाश्वत प्रज्ञा) को छपवाकर घर घर भेजें. हस्ताक्षर नए व्यक्तियों के करवाएं.
निर्देश -
(शाश्वत प्रज्ञा) हस्ताक्षर शीट लोकपाल बिल का प्रारूप
निर्देश -
- 27 फरवरी एवं 23 मार्च को भारत को महाशक्ति बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान से जुड़ने के लिए देशावासियो से आव्हान करना ।
- 27 फरवरी रविवार को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस एवं महर्षि दयानंद के जन्मदिवस पर ज्ञापन सौपने के लिए जिले/तहसील मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे निर्धारित स्थल पर एकत्रित होकर वहाँ से पदयात्रा करते हुए "प्रधान मंत्री व राष्ट्रपति" के नाम का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन तेहसीलदार/एस.डी.एम/ उपायुक्त महोदय को सौपे ।
- अपने जिले के सभी गाँव के प्रत्येक व्यक्ति के हस्ताक्षर पूर्ण करवाने के उपरांत उसकी एक प्रति अपने गाँव/ तेहसील /जिला कार्यालय में रखे एवं एक प्रति लेकर प्रत्येक गाँव से एक से पाँच कार्यकर्ता-साधक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे । जहां 23 मार्च, बुधवार को साहिदे आजम भगतसिंह के बलिदान दिवस पर परम पूज्य योगऋषि स्वामीजी महाराज के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर 6,38,365 ग्रामो की और से सामूहिक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया व माननीय प्रधान मंत्री जी को सौपा जाएगा ।
- आंदोलन के अगले चरण ( तहसील स्तरीय ज्ञापन) की संपूर्ण तैयारी हेतु बैठके आयोजित की जाये, जिले से हर तहसीलों में अतिरिक्त समन्वयक बनाकर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाये ।
- उसी दिन संख्यात्मक सूचना जिलेवार राज्य प्रभारी एवं भारत स्वाभिमान मुख्यालय तक भिजवाने की व्यवस्था की जाये । तत्पश्चात दूसरे दिन समाचार पत्रो की व्यवस्थित कटिंग व फोटोग्राफ, वीडियो क्लिप (अनिवार्य नही ) जो कम साईज़ की व मुख्य गतिविधियो की हो को राज्य स्तर पर चेक कर मुख्य सामग्री को मुख्यालय पर भेजा जाएगा जिसका प्रकाशन किया जाएगा व अन्य शेष को दो दिवस पश्चात भेजा जाएगा ।
(शाश्वत प्रज्ञा) हस्ताक्षर शीट लोकपाल बिल का प्रारूप
Post a Comment