Header Ads

ठाकरे ने राहुल पर छोड़ी सवालों की 10 मिसाइल!

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर  आक्रामक अंदाज में राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने अपने ताजा बयान में राहुल पर 10 सवाल दागे हैं। ठाकरे ने गांधी परिवार पर आतंकवाद के मसले पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना ‘सिमी’  जैसे प्रतिबंधित संगठन से किए जाने पर पूछा है कि यदि गांधी परिवार को आतंकवाद से इतनी ही नफरत है, तो राहुल की इटालियन माताश्री ने अपने पति की हत्या करने वाली नलिनी के प्रति सहानुभूति क्यों दिखाई? नलिनी से जेल  में मिलने अपनी बेटी प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा को क्यों भेजा? उसकी इतनी पूछ-परख का आखिर कारण क्या है?


क्या हैं सवाल


जम्मू-कश्मीर में अब तक 50 हजार हिंदू मारे गए हैं। लाखों कश्मीरी

पंडितों को बेघर होना पड़ा है। इसके पीछे हिंदुओं का कौन-सा संगठन है?

शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाते ही संविधान की

प्रतियां जलाने वाले और राष्ट्रध्वज को पैरों तले रौंदने वाले क्या हिंदू
आतंकी थे?

कश्मीर में सेना के जवानों पर हमला करने वाले और उनके खिलाफ ‘हिंदुस्तानी

कुत्तों चले जाओ’ का नारा देने वाले क्या कांची-कामकोटीपीठ के शंकराचार्य
के भक्त थे?

अयोध्या में विदेशी आक्रामणकारी बाबर द्वारा बनाए गए गैरकानूनी निर्माण

को तोड़ते ही मुंबई में तलवार और बंदूक लेकर निकलने वाले क्या हिंदू थे?

राहुल गांधी बताएं कि मुंबई में सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड टाइगर

मेमन, दाऊद इब्राहिम क्या काशी के ब्राrाण हैं?

संसद पर हमला करने वाला अफजल गुरु और उसके साथी किस हिंदूवादी संगठन के

सदस्य हैं? अफजल गुरु को अभी भी क्यों जिंदा रखा गया है?

क्या राहुल गांधी कसाब और उसके पाक साथियों को ‘बजरंग दल’ का आतंकी समझते

हैं?

हिंदुओं के खिलाफ हमेशा फतवा जारी करने की राजनीति के पीछे कौन हैं?


अफजल खान के वध का इतिहास बदलने का आदेश देने वाले और इसके लिए दंगा

कराकर निदरेष लोगों का खून बहाने वाले क्या किसी हिंदू संगठन के
कार्यकर्ता थे?

लड़ कर लिया है पाकिस्तान, हंस कर लेंगे हिंदुस्तान’ इस प्रकार के नारे

आज भी दिए जाते हैं। पाकिस्तान का झंडा फहराकर हिंदुस्तान को चुनौती देने
वाले क्या हिंदू वंश के आतंकी हैं? राहुल गांधी इसका भी खुलासा करें।

रवि शंकर यादव

aajsamaj@in.com
Mobile. 9044492606, 857418514
http://twitter.com/aajsamaj
http://aaj-samaj.blogspot.com
http://aapki-awaz.blogspot.com

1 टिप्पणी:

  1. अब तो सबके सामने राहुल गाँधी जैसे देश्द्रोहिओं को घसीटना ही होगा.और जनता के सामने इसका जवाब मांगना होगा , झूठी धर्मनिपेक्षता के नाम पर हिन्दुओं का शोषद बंद होना चाहिए.

    केवल कृपान ही नहीं,त्याग तप को भी
    छोडो-छोडो,साधना,योग-जप को भी
    गरजो,तरंग से भरी आग भड़काओ
    हो जहाँ तपी,तप से तुम उन्हें जगाओ
    युग-युग से रिद्धियाँ यहीं उतरी हैं
    सिद्धियाँ धरम की जो भी यहाँ छिपी हैं
    उन सभी पावकों को प्रचंडतम रण दो
    शर और पावक दोनों को आमंत्रण दो

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.