Header Ads

मिनी स्कर्ट पर भगवान शिव के चित्र से बवाल

मिनी स्कर्ट पर भगवान शिव के चित्र से बवाल
ऑस्ट्रेलिया मे स्विमशूट पर देवी लक्ष्मी के चित्रों पर खड़ा हुआ बवाल अभी थमा भी नहीं था कि अब भारतीय फैशन डिजायनर मनीष अरोड़ा ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। मनीष द्वारा तैयार किए गए समर कलेक्शन के लेगिंग, हैरम पैंट व स्कर्ट पर भगवान शिव के चित्र छापने से हिंदू समुदाय में काफी रोष है।

मनीष अरोड़ा ने विदेशों में नया कलेक्शन लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी की वेबसाइट पर ऑर्डर देकर मिनी स्कर्ट, हैरम पैंट व लेगिंग को हासिल किया जा सकता है। इन सभी कपड़ों पर नृत्य करते हुए भगवान शिव अर्थात नटराज के चित्र छपे हैं। स्कर्ट की कीमत 570 यूरो, पैंट की कीमत 405 यूरो व लेगिंग की कीमत 250 यूरो बताई गई है।

अमरीका में यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष राजन जेड ने कहा कि डिजायनर मनीष अरोड़ा को हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए समुदाय से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई डिजायनर ने बिकनी पर देवी लक्ष्मी के चित्र छापकर काफी बाल खड़ा किया था।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.